बस्तर को देश से जोडऩे वाली विमान सेवा 14 से

जगदलपुर, 10 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर-जगदलपुर- विशाखापट्नम विमान सेवा की शुरूआत 14 जून से होने जा रही है । क्षेत्रिय विमान सेवा उडान के अंतर्गत रायपुर – जगदलपुर- विशाखापट्नम विमान सेवा और जगदलपुर विमानतल पर नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग का उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 जून को भिलाई से विडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिये करेगेें। इसी दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री डा रमन सिंग के विकास यात्रा का समापन हो रहा है । प्रघानमंत्री नरेन्द्र मोदी समापन अवसर पर छत्तीसगढ आ रहे हैं। इस अवसर को खास बनाने के लिए बस्तर मे सेलिब्रेट किया जायेगा।
इसके लिए जगदलपुर एयरपोर्ट मे तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। वाटर पुफ्र टेंट बडे बडे एलईडी सेट्स और लाईव उपकरण लगाये जा रहे है।समारोह मे आम नगारिकों के अलावा जनप्रतिनिधियों को भी आंमत्रित किया गया है। गौरतलब है कि क्षेत्रिय विमान सेवा के लिए जगदलपुर विमानतल का उन्नयन किया गया है,लगभग 38 करोड की लागत से एयरपोर्ट को तैयार किया गया है। रायपुर – जगदलपुर – विशाखापट्नम के बीच शुरू हो रही हवाई यात्रा का संचालन एयर ओडिशा करेगी। संचालन को लेकर पिछले कई महीनों सेे असमंजस की स्थिति थी जो अब क्लीयर हो गई है जगदलपुर एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग भी बन कर तैयार हो गया है। इसी हफ्ते यानी 14 जून से बस्तरवासियों को विमान सेवा मे सफर करने की मौका मिलने वाला है। एयर ओडिसा का यह विमान रायपुर से सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर जगदलपुर के लिए उडान भरेगा और सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर जगदलपुर पहुचेगा,जगदलपुर एयरपोर्ट से सुबह 9 बजकर 10 मिनट मे उडान भरकर 9 बजकर 50 मिनट मे विशाखापट्नम पहुचेगा,इसी तरह इन तीन शहरों के बीच पहले चरण मे विमान की सेवा संचालित होगी, अगले दिन विमान विशाखापट्नम से 10 बजकर 5 मिनट पर जगदलपुर के लिए उडान भरेगी,यहां 10 बजकर 58 मिनट पर पहुचते ही 11 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जायेगी और 11 बजकर 58 मिनट पर राजधानी रायपुर लैंड करेगी। विमानसेवा शुरू होने से बस्तरवासियों को काफी सुविधायें मिलने लगेगी। अभी भुवनेष्वर,झारसुगुडा को जोडने वाली हवाई सेवा शुरू नही की जा रही है अधिकारियों के अनुसार पहले चरण की हवाईयात्रा के सफल संचालन के बाद आगे अन्य शहरों को जोडा जायेगा। शुरू हो रही यात्री सेवा के लिए बस्तर वासियों को 17 सौ से 2 हजार तक की राशि खर्च करना होगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »