निरंतर सक्रिय रहने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर, 31 दिसंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही भूपेश बघेल लगातार प्रदेश के दौरे पर हैं। संभवत: राज्य के वो ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने चुनाव के पूर्व और चुनाव के बाद भी जनता से सीधे संवाद का अपना कार्यक्रम जारी रखा है।
राज्य की कमान हाथ में आते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहला काम यह किया कि बजाए अधिकारियों से वर्तमान स्थितियों की जानकारी लेने के वे खुद ही प्रत्यक्ष रूप से प्रदेश का दौरा कर लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जान रहे हैं। इससे राज्य की जनता में अच्छा संदेश यह जा रहा है कि जब राज्य के मुखिया सक्रिय रहकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं तो अधिकारी चाह कर भी अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते। अधिकारियों में भी इस बात का संदेश चला गया है कि भूपेश बघेल ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो स्वयं मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हैं। इससे अब तक एकाधिकार चलाने वाले और जमीनी हकीकत से दूर रहकर, एसी कमरों में बैठकर शासन तक रिपोर्ट पहुंचाने वाले अधिकारी भी सकते में हैं। मुख्यमंत्री बनते ही भूपेश बघेल ने जनता तक अपनी सीधी पहुंच बढ़ाने की दिशा में अनूठा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री बनने के पूर्व भी वे लगातार प्रदेश भर में दौरा करते रहे हैं मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने जनता से सीधे संवाद का अपना उसूल कायम रखा हुआ है। दुर्ग, पाटन, गुण्डरदेही, बालोद, कांकेर, जांजगीर-चांपा का लगातार दौरा करने के बाद आज मुख्यमंत्री बिलासपुर संभाग के दौरे पर हैं कल मंगलवार को वे बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे। उनके धुंआधार दौरे से जहां जनता के बीच उनकी छवि और निखर रही है तो वहीं अधिकारी वर्ग भी सक्रिय रहकर अब कामकाज में ध्यान दे रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »