June 3, 2018
मुख्यमंत्री हुए तिरूअनंतपुरम और तिरूपति बालाजी के लिए रवाना
रायपुर, 03 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रविवार को केरल की राजधानी तिरूअनंतपुरम और तिरूपति बालाजी के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए।
डा. सिंह आज सुबह 9 बजे विमान द्वारा रवाना हुए। डॉ. रमन सिंह 11.15 बजे त्रिवेन्द्रम पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम 5 बजे आन्ध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित तिरूपति जाएंगे और तिरूमाला में ही रात्रि विश्राम करेंगे।