तानसेन क्रिकेट प्रतियोगिता 10 से फरसागुड़ा में

जगदलपुर, 01 जनवरी (आरएनएस)। स्व तानसेन कश्यप स्मृति ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 जनवरी को भानपुरी (फरसागुड़ा) में रखा गया है। प्रतियोगिता एफसीसी के तत्वावधान में आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता का यह 6वां वर्ष है, जिसका प्रथम पुरस्कार 88 हजार 888 व द्वितीय 44 हजार 444 एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार रखा गया गया है। आयोजन को सफल बनाने हेतु एफसीसी की कार्यकारिणी बनाई गई है जिसमें संरक्षक खितेश मौर्य, गणेश मरकाम, संयोजक आरिफ खान, पप्पू कर्ष, अध्यक्ष बंटी चौहान, उपाध्यक्ष मनसाय दीवान, राजेश सागर, राणा मंडावी, कोषाध्यक्ष हीरालाल देवांगन, राकेश रंगारी, सचिव विक्रांत रमकर, तुलसु कश्यप समेत कई पदाधिकारी चुने गए हैं। प्रतियोगिता में छग के अलावा आंधप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, समेत कई राज्यों की कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगा। उक्त जानकारी एफसीसी के पप्पू कर्ष ने दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »