ओडीएफ और स्वच्छ रायपुर के लिए नगर पालिक निगम रायपुर सम्मानित
रायपुर, 02 नवंबर (आरएनएस)। ओडीएफ एवं स्वच्छ रायपुर के लिए नगर पालिक निगम रायपुर को स्वच्छ भारत मिषन के तहत सम्मान प्राप्त हुआ है। राज्योत्सव 2017 के शुभारंभ अवसर पर भारत गणराज्य के उपराष्ट्रपति एम. वैंकैया नायडू के करकमलों से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगर निगम रायपुर का स्वच्छ एवं ओडीएफ रायपुर के लिए सम्मान किया गया। उपराष्ट्रपति नायडू के करकमलों से स्वच्छ व ओडीएफ रायपुर का सम्मान मंच पर राजधानी शहर के प्रथम नागरिक महापौर प्रमोद दुबे एवं नगर निगम आयुक्त रजत बंसल ने प्राप्त किया। इस दौरान मंच पर राज्यपाल बलराम जी दास टंडन, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अमर अग्रवाल, मंत्रीगण, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के विशेष सचिव डॉ. रोहित यादव सहित गणमान्यजन उपस्थित थे। यहां यह उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 70 वार्डो को छत्तीसगढ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिषन के अंतर्गत खुले शौच से मुक्त ओडीएफ नगर निगम पूर्व में ही घोषित किया जा चुका है।