January 6, 2019
भाजपा अध्यक्ष ने घोषित की विभिन्न समितियां
नईदिल्ली,06 जनवारी (आरएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर विभिन्न विभागों की समिति गठित की है। जिसके अनुसार भाजपा की संकल्प पत्र समिति, प्रचार-प्रसार, सामाजिक स्वयंसेवी संगठन संपर्क साहित्य निर्माण, मीडिया, प्रवास, सोशल मीडिया, लाभार्थी संपर्क, प्रबुद्ध सम्मेलन, चुनाव आयोग, कार्यालय, यातायात एवं विभाग, साहित्य वितरण, मेरा परिवार भाजपा परिवार कमल ज्योति, मन की बात तथा बाइक रैली समिति गठित कर दी गई है।
००