October 21, 2020 Homeराष्ट्रीयअपराध की नई चुनौतियों से निपटने पुलिस बलों का किया जा रहा आधुनिकीकरण : शाह अपराध की नई चुनौतियों से निपटने पुलिस बलों का किया जा रहा आधुनिकीकरण : शाह By rnsinodl राष्ट्रीय 0 Comments नयी दिल्ली,21 अक्टूबर (आरएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि सरकार आतंकवाद, साइबर अपराध और सीमा सुरक्षा की नई चुनौतियों से निपटने के लिए देश की पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैयार करने के लिए एक व्यापक आधुनिकीकरण कार्यक्रम चला रही है। ‘पुलिस स्मृति दिवस पर यहां चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर पुलिस और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए शाह ने इसकी जानकारी दी। लद्दाख के हॉट स्प्रिंग इलाके में 1959 में चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर मारे गए 10 पुलिसकर्मियों (सीआरपीएफ के) की याद में यह दिवस मनाया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच वर्तमान में भी लद्दाख क्षेत्र में सैन्य गतिरोध जारी है। उन्होंने कहा, ‘हमने पुलिस के लिए एक व्यापक आधुनिकीकरण कार्यक्रम तैयार किया है और मुझे आशा है कि आने वाले दिनों में (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी सरकार उन्हें इन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करेगी।०० Related Posts योगाभ्यास न्यू इंडिया का मंत्र:जावड़ेकर आंध्र प्रदेश, मणिपुर, झारखंड और राजस्थान को केन्द्रीय मदद देने राजनाथ ने की पहल आयुष मंत्रालय ने भर्ती घोटाले पर सर्तकता का नोटिस जारी किया About Author rnsinodl Add a Comment Cancel reply Your email address will not be published. Required fields are marked *Comment:*Name:* Email Address:* Website: Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.