January 25, 2019
मोदी ने पीएलएसवी के सफल प्रक्षेपण पर वैज्ञानिकों को दी बधाई
नयी दिल्ली,25 जनवरी (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएसएलवी-सी44 तथा पीएसएलवी-डीएल के सफल प्रक्षेपण पर वैज्ञानिकों को शुक्रवार को बधाई दी।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, पीएसएलवी के सफल प्रक्षेपण के लिए वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई। यह प्रक्षेपण के जरिये हुनरमंद छात्रों द्वारा तैयार कलामसेट को अंतरिक्ष में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा,इस प्रक्षेपण के साथ ही भारत सूक्ष्म-गुरुत्वाकर्षण प्रयोगों के लिए एक कक्षीय मंच के रूप में अंतरिक्ष रॉकेट के चौथे चरण का उपयोग करने वाला पहला देश बन गया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार देर रात दो उपग्रहों के साथ पीएलएलवी-सी44 का श्रीहरिकोटा केंद्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया था।