पुलिस नक्सली मुठभेड़, जंगल की ओर भागे नक्सली
कवर्धा, 05 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के जंगली इलाकों में पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़ की खबर प्रकाश में आई है। कवर्धा जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मुठभेड़ की पुष्टि भी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम पालक के समीप बीती रात एसटीएफ के जवान एवं जिला पुलिस बल के जवान संयुक्त रूप से सर्चिंग अभियान में लगे हुए थे। तभी अचानक 12 से 15 की संख्या में नक्सलियों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने मोर्चा संभाला और दूसरी तरफ से फायरिंग करने लगे। इसी बीच जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली भाग खड़े हुए। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जवानों की हौसला आफजाई की। मुठभेड़ के समय जंगल में सर्चिंग में लगे जवानों की संख्या करीब 80 थी। नक्सलियों की मौजूदगी देखते हुए आसपास के इलाकों में जवानों ने सर्चिंग करना तेज कर दिया है। बीती रात हुई मुठभेड़ की इस घटना में किसी की भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।