January 2, 2019
आरजेडी नेता की गोलीमार कर हत्या, भीड़ ने की आगजनी
नालंदा ,02 जनवरी (आरएनएस)। शहर के दीपनगर में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक स्थानीय नेता इंदल पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि आपसी दुश्मनी की वजह से नेता की हत्या की गई। पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। उधर, गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। भीड़ यहीं नहीं रुकी और आरोपी के 13 साल के बेटे को भी बेरहमी से पीट दिया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
नालंदा के एसडीपीओ ने बताया कि दीपनगर इलाके में आरजेडी नेता को गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि आपसी दुश्मनी के कारण उनकी हत्या की गई।