आंध्र प्रदेश की ओर तेजी से बढ़ रहा है फेथई तूफान, 22 ट्रेनें रद्द
हैदराबाद ,17 दिसंबर (आरएनएस)। फेथई तूफान सोमवार को आंध्रप्रदेश के ओंगोल और काकीनाडा तट से टकराएगा। मौसम विभाग के अनुसार तूफान की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इसका व्यापक असर आंध्रप्रदेश और तमिलनाडू के तटीय इलाकों में देखा जा सकता है। इसी आशंका के मद्देनजर दोनों राज्यों के तटीय इलाकों में हाईअलर्ट जारी किया गया है।
तुफान को देखते हुए आंध्र प्रदेश के स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी भी घोषित कर दी गई है। दूसरी ओर एहतियातन 22 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं एक ट्रेन रिशेड्यूल की गई है और एक ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहें और इस चक्रवात पर नजर रखें। वहीं राज्य के गवर्नर ईएसएल नर्सिंहन ने सीएम से बात की और जरूरी कार्रवाई करने की बात कही जिससे कि राज्य में जान माल का नुकसान कम से कम हो सके।