बदला तो जनता ले चुकी, अब तो क़ानून अपना काम करेगा : कांग्रेस

रायपुर, 02 जनवरी (आरएनएस)।  उक्ताशय के विचार राजीव भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने व्यक्त किए-उन्होंने पत्रकारवार्ता में कहा कि कांग्रेस ने बार-बार कहा है कि झीरम घाटी हमले की निष्पक्ष जांच जांच होना चाहिए। बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक का बयान भाजपा के डर को ही उजागर कर रहा है। भाजपा अध्यक्ष होने के नाते वो जानते हैं कि नान घोटाले से लेकर झीरम जनसंहार तक भाजपा की सरकार ने क्या-क्या किया है? उन्होंने कहा कि जहां तक बदला लेने का सवाल है तो भाजपा से तो चुनाव में जनता बदला ले चुकी है और 15 सीटों तक समेट कर बता दिया है कि कुशासन की क्या सज़ा होती है। कांग्रेस जनता से किये हुये वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस चुनाव शुरु होने के बहुत पहले से कहते आई हैं कि हमारी सरकार आएगी तो हम जांच करवाएंगे जिससे पता चले कि मामले का असली दोषी कौन है? नान घोटाले के हज़ारों करोड़ रुपए सीएम हाउस तक पहुंचना कहीं न कहीं घोटाले के तार पूर्व मुख्यमंत्री से जुड़े होने की संभावना व्यक्त करता है। नान घोटाले के मामले में एसआईटी गठित करने के राज्य सरकार के फैसले पर धरमलाल कौशिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान पूरी तरीके से असंगत और वैधानिक कानूनी प्रक्रिया के साथ साथ देश के कानून के भी खिलाफ है। धरमलाल कौशिक ने अपने बयान में जो बातें कहीं हैं वह सीआरपीसी और आईपीसी के प्रावधानों के अनुरूप नहीं है। वे कानूनी मामलों के जानकार हैं और  ऐसी असंगत बेतुकी बात कर ही नहीं सकते। स्पष्ट है कि यह बयान धरमलाल कौशिक से नान के घोटालेबाजों के द्वारा दिलवाया गया है। दरअसल नान मामले में एसआईटी गठित होने के समाचारों से नान के घोटालेबाज बौखला गए हैं और इस बात से भयभीत हो गए हैं कि नान घोटाले के पैसों का वास्तविक कच्चा चि_ा यानी पूरा का पूरा आइसबर्ग कहीं उजागर ना हो जाए। कौशिक जी क्या नागपुर, सतना और लखनऊ गए पैसों का राज़ भी उजागर होने से डर रहे है। सच सामने आने से डर रहे हैं और अभी तो ये शुरुआत है. कांग्रेस जनता से किए वादे के मुताबिक़ चिटफं ड कंपनियों के घोटाले और हर घपले घोटाले की जांच भी करवाएगी। झीरम में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की सामूहिक हत्या भी भाजपा के गले की फ ांस है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »