कांकेर ट्रेवल्स की बस ने दर्जनों को रौंदा, एक महिला की मौत
जगदलपुर, 03 फरवरी (आरएनएस)। जिला मुख्यालय से रायपुर जाने वाली नेशनल हाईवे क्रमांक 30 के बस्तर नगर पंचायत सीमा से कुछ दूरी पर भोंड जोड़ान के पास दोपहर 3 बजे जगदलपुर से कोंडागांव जा रही कांकेर ट्रेवल्स की बस ने बस का इंतजार कर रहे लोगों को रौंद डाला, जिसमें कोंडागांव के दंपत्ति बुरी तरह से घायल हो गए और पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिसके बाद बस पलट गई । बस में बैठे यात्री भी आंशिक रूप से घायल हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांकेर ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 19 एफ 0405 प्रतिदिन की भांति बारसूर से कोंडागांव लौट रही थी और यह वाहन बस्तर ब्लॉक मुख्यालय से कुछ दूरी पर भोंडजोडान के पास बस का इंतजार कर रहे लोगों को कुचल डाला और कुछ दूरी में जाकर बस भी पलट गई। इस दौरान बस्तर मेले में शरीक होने आए कोंडागांव के सरस्वती देवांगन उसके पति सहित अन्य प्रतीक्षारत यात्री घायल हो गए और घटना इतनी जबरदस्त थी कि सरस्वती देवांगन पूरी तरह घटनास्थल पर ही कुचल गई।