15 साल काम करने वाले 15 सीटों पर सिमट गए – बघेल
दंतेवाड़ा, 02 जनवरी (आरएनएस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में किसी ने नहीं सोचा था कि इतना बहुमत मिलेगा, लेकिन जनता ने हमें दो तिहाई से अधिक सीटें दी। जनता ने अन्य दलों का सूपड़ा साफ कर दिया। सीएम ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल शासन करने वाले मात्र 15 सीटों पर सिमट गए।
सीएम ने कहा कि बस्तर परिवहन संघ का ताला फिर से खुलेगा। इसके साथ ही झीरम कांड में शहीद हुए नेताओं को भी याद किया। सीएम ने कहा कि झीरम घाटी में शहीदों का स्मारक बनाया जाएगा। जगदलपुर में यह स्मारक अवश्य बनेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नये साल के पहले दिन दक्षिण बस्तर जिले के मुख्यालय दन्तेवाड़ा के प्रवास के दौरान बस्तर की आराध्य देवी माँ दन्तेश्वरी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की।