ठंड ने तोड़ा दस साल का रिकार्ड : राज्य में यलो अलर्ट जारी
रायपुर, 30 दिसंबर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने पिछले 10 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। प्रदेश में सबसे कम तापमान आज अंबिकापुर और पेण्ड्रारोड में दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे आ गया है। उधर चिल्फी घाटी सहित पेण्ड्रा-गौरेला के इलाकों में खेत-खलियान में बर्फ जमा शुरू हो गया है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो उत्तर से आ रही सर्द हवा के असर से पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। राजधानी रायपुर में भी तापमान काफी नीचे आ गया है। इसके अलावा प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख शहरों में भी यही हाल है, जहां न्यूनतम तापमान के आंकड़े ने पिछले 10 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि हिमालय की तराई और उत्तर दिशा से आ रही सर्द हवा से पूरा प्रदेश ठिठुर रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि सर्द हवा का असर सबसे ज्यादा राज्य के उत्तरी इलाकों में हैं, जहां अत्यधिक ठंड की वजह से अब खेत-खलियानों में बर्फ जमना शुरू हो गया है। प्रदेश में पड़ रही जोरदार ठंड को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत आने वाले दो दिनों में कड़ाके की ठंड का असर कायम रहेगा और न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। राज्य के अंबिकापुर, पेण्ड्रा-गौरेला, चिल्फीघाटी जैसे इलाकों में आलम यह हो गया है कि अब खेत-खलियान में रखे पैरावट आदि में बर्फ जमना शुरू हो गया है। पिछले दस सालों में इतनी अधिक ठंड नहीं पड़ी थी, इस सीजन में पड़ रही ठंड ने एक दशक का रिकार्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग की माने तो आज सबसे कम तापमान अंबिकापुर में दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री तक पहुंच गया है। इसी तरह पेण्ड्रारोड में 4.5, बिलासपुर में 7.2, जगदलपुर में 6.3 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिनों में मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने की संभावना जताई है।