स्वीकृति के पश्चात वितरण में विलंब न लगाये बैंक : कलेक्टर

कोरबा 29 दिसम्बर (आरएनएस)। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित परामर्शदात्री /पुनिरीक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर मो कैसर अब्दुल हक ने बैंक अध्किारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि सभी बैंकर्स हितग्राहीमूलक योजनाओं में प्रगति लाये। आगामी 15 जनवरी तक दिये गये लक्ष्य को पूर्ण करे।

उन्होंने अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, कमजोर वर्ग के लिये संचालित योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वरोजगार सहित अन्य प्रकरण की स्वीकृति के उपरान्त उसे वितरण करने में बैंक विलंब न करे। बैठक में विभिन्न विभागों ंद्वारा शासकीय योजनाओं के तहत बैंको को प्रेषित प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा लक्ष्य के मुताबिक बैंकर्स को प्रकरण स्वीकृति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  बैंकर्स एवं जिले के विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करे। बैठक में वार्षिक साख योजना की प्रगति, प्रत्यक्ष कृषि ़ऋ ण, कमजोर वर्ग के लोगों को दी गई ऋण, प्रधानमंत्री जनधन योजना, खातों में आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर सीडिंग, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण की जानकारी, किसान क्रैडिट कार्ड का वितरण,ं बैंकर्स को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रोजगार सृजन कार्यक्रम, अंत्यावसायी, खादी ग्रामोंद्योग, मछली पालन तथा नगरीय निकायों से सम्बन्धित योजनाओं पर चर्चा कर  प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बैंक सेवा क्षेत्र में आशिंक परिवर्तन हेतु  कलेक्टर ने अनुमोदन की स्वीकृति दी। इस दौरान अपर कलेक्टर एन एस नैरोजी, डिप्टी कलेक्टर सिम्मी नाहिद, एसबीआई के मैनेजर, जिला लीड बैंक प्रबंधक श्री सुरेन्द्र शाह, नाबार्ड, आरबीआई, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी,  प्रबंधक उद्योग, कृषि अधिकारी सहित विभिन्न बैंको के अधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »