December 10, 2017
संत परम आलय मस्तिष्क की शक्तियों को जगाने के लिए शिविर लगाएंगे 15 से
रायपुर,10 दिसम्बर (आरएनएस)। सूर्य पूजा का जीवन में अत्याधिक महत्व है। सूर्य की चमक से ही पशु पक्षी एवं मनुष्य की दिनचर्या चलती है।
इस सत्य से जनजन को परिचित कराने के उद्देश्य से संत परम आलय द्वारा मस्तिष्क की शक्तियों को जगाने के लिए शिविर का आयोजन 15 दिसंबर से 24 दिसंबर के मध्य सुबह 6 से 8 एवं शाम को 6 .30 से 8.30 के मध्य अभिनंदन पैलेस कुशालपुर चौक रिंग रोड नंबर एक के पास रायपुर में आयोजित किया गया है।