स्कूली बस-सिटी बस में भिड़ंत : दो मासूम बच्चियों सहित परिचालक की मौत
रायपुर, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। नया रायपुर अटल नगर के सेक्टर-1 स्थित कोटराभाटा चौक के पास बुधवार सुबह सिटी बस और केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को ले जा रही बस में भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो मासूमों बच्चों सहित बस परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कई अन्य बच्चे घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृत दोनों ही बच्चे रायपुर पुलिस मेंं पदस्थ जवानों की बेटिंयां थी।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय की बस बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकली थी इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 11 बजे नया रायपुर स्थित कोटराभाटा चौक के पास यात्रियों को लेकर अटल नगर से गुजर रही यात्री बस के साथ जोरदार टक्कर हो गई। दोनों ही बसों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूल बस में सवार दो बच्चियां सात वर्षीय एनी कुर्रे पिता मोहन कुर्रे और 13 वर्षीय दुर्गेश्वरी ध्रुव पिता धनीराम ध्रुव तथा बस का परिचालक झटके से बस के बाहर आ गिरे। और दोनों छात्राओं के साथ परिचालक की मौक पर ही मौत हो गई। वहीं कई छात्र छात्राएं घायल हो गए। इधर नया रायपुर से गुजरने वाले राहगीरों ने तत्काल मदद पहुंचाने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। स्कूली बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही राखी थाना पुलिस का बल व आसपास के थानों का बल सहायता लेकर मौके पर पहुंचा एवं बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी। मृतकों में एनी कुर्रे कक्षा चौथी तथा दुर्र्गेश्वरी पांचवी की छात्रा थी। दोनों मृत छात्राएं पुलिस कर्मियों की बच्चियां थी। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बताया जाता है कि केंद्रीय विद्यालय में अभी बच्चों की परिक्षाएं चल रही है जिसके चलते बच्चें सुबह जाकर दोपहर 12 बजे तक घर लौट आते है। इसी प्रक्रिया के तहत बुधवार को भी बच्चे परिक्षा देकर स्कूल बस से घर लौट रहे थे और यह भीषण हादसा हो गया। फिलहाल इस मामलें में पुलिस जांच में जुटी है।