June 2, 2019
राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में
कोरबा, 02 जून (आरएनएस)। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एव स्टाम्प मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में तीन जून को प्रात: 11 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष कोरबा में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जिला पंचायत, राजस्व विभाग, बाढ़, लोक सेवा केंद्र, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास, पर्यावरण, वन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, आदिवासी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, जल संसाधन एवं उद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा सर्व संबंधित विभागीय अधिकारियों अद्यतन जानकारी के साथ उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिया गया है।