कोरबा शहर में घुसे जंगली हाथी
कोरबा, 26 दिसम्बर (आरएनएस)। जिले में आतंक का पर्याय बन चुके जंगली हाथी अब जंगलों से निकल कर शहर में दस्तक देने लगे हैं। बीती रात एक बेबी एलीफेन्ट सहित चार हाथियों का झुण्ड शहर में घुस आया। ये हाथी अभी भी मुड़ापार बस्ती के वृक्षारोपण क्षेत्र मेेंं मौजूद हैं। वन और पुलिस विभाग सहित प्रशासनिक अमला हाथियों की निगरानी कर रहा है। मौके पर कुतुहलवश सैकड़ों नागरिकों की भीड़ जुटी हुई है। कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक ने नागरिकों से हाथियों के आसपास नहीं जाने और उनके शहर से बाहर जाने का रास्ता खुला रखने की अपील की है।
कोरबा वनमंडल में हाथियों का उत्पात जारी है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण सहमे हुए है। पिछले 3 दिनों से बालकों में उत्पात मचा रहा हाथियों का झुंड मंगलवार की सुबह शहर के नजदीक बसे ग्राम दादर जा पहुंचा जिससे गांव में हड़कंप मच गया जैसे ही इसकी भनक वन अमले और पुलिस को मिली दोनों ही टीम मौके पर पहुंचकर दादर मुख्य मार्ग को बंद कर हाथियों के झुंड को खदेडऩे का प्रयास करने लगे। शहर के नजदीक हाथियों के झुंड आ जाने से गांव में अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई। वन विभाग और पुलिस के प्रयास के बावजूद हाथियों का झुण्ड वापस जंगल की ओर नहीं गया। बल्कि अंधेरा होने के बाद यह दल शहर की ओर मानिकपुर बस्ती पहुंच गया। देर रात गये हाथियों का यह दल मानिकपुर से एसईसीएल कालोनी को पार कर मुड़ापार पहुंच गया। यहां एसईसीएल के हेलीपेड के निकट वृक्षारोपण क्षेत्र में हाथियों ने डेरा डाल दिया है। वन और पुलिस विभाग की टीम वृक्षारोपण के चारों ओर घेरा डालकर हाथियों की निगरानी कर रहा है।