December 25, 2018
झीरम कांड जांच आदेश से बस्तर वासियों का इंसाफ का इंतजार
जगदलपुर, 25 दिसंबर। झीरम कांड की जांच के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एसआईटी के गठन का स्वागत पीडि़तों द्वारा किया गया है। इस घटना में दिवंगत मनोज की मां रंभा देवी को आज भी इंसाफ का इंतजार है। अपने इकलौते बेटे मनोज को इस घटना में खो चुकी दरभा की रंभादेवी के लिए यह कभी न भरने वाला घाव है। उनका कहना है कि अपने युवा बेटे के असामयिक निधन से उनके मन में गहरा दुख पहुंचा है और दोषियों को सजा मिलने पर ही मन को शांति मिलेगी