November 13, 2018
प्रथम चरण के शांतिपूर्ण मतदान एवं जनभागीदारी पर राज्यपाल ने दी राज्य के नागरिकों को बधाई
रायपुर, 13 नवंबर (आरएनएस)। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ के पहले चरण में बस्तर संभाग और राजनांदगांव जिले के विधानसभा सीटों पर हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए उस क्षेत्र के जनता को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के मतदान बहिष्कार की धमकी, क्षेत्र की दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों सहित अन्य कई चुनौतियों के बाद भी वहां के मतदाताओं ने जिस प्रकार निर्भीक होकर बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लिया, यह मजबूत लोकतंत्र की पहचान है। श्रीमती पटेल ने कहा है कि इस निर्वाचन कार्य को सफल बनाने में सहभागी सुरक्षा बल और शासकीय कर्मचारी विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने कर्तव्यपरायणता के भाव से निर्वाचन कार्य संपन्न कराया।