बघेल मंत्रिमंडल के 9 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

रायपुर, 25 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होते हुए 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बारी-बारी से सभी को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में रविन्द्र चौबे, मो. अकबर, कवासी लखमा, प्रेमसाय सिंह, डा. शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, श्रीमती अनिला भेडिय़ा, रूद्रकुमार गुरू एवं उमेश पटेल शामिल है। टीएस सिंहदेव एवं ताम्रध्वजू साहू पूर्व में ही मंत्रिमंडल में शामिल हो चुके है। इस तरह भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल में अब तक 11 मंत्री शामिल हो गए है, वहीं एक पद अभी भी खाली रखा गया है।

राजधानी रायपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल में शामिल हुए 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें रविन्द्र चौबे, मो. अकबर, कवासी लखमा, प्रेमसाय सिंह, डा. शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, श्रीमती अनिला भेडिय़ा, रूद्रकुमार गुरू एवं उमेश पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी को बारी-बारी से शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित कांग्रेस के समस्त विधायकों के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण की शुरूआत में प्रदेश के मुख्य सचिव अजय सिंह ने राज्यपाल से कार्यक्रम शुरू करने की अनुमति मांगी। राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। इसके बाद राज्यपाल ने बारी-बारी से सभी विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलायी।

शपथ लेने वाले मंत्री:

रविन्द्र चौबे, मो. अकबर, कवासी लखमा, प्रेमसाय सिंह, डा. शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, श्रीमती अनिला भेडिय़ा, रूद्रकुमार गुरू उमेश पटेल । टीएस सिंहदेव एवं ताम्रध्वज साहू पहले ही मंत्री पद की शपथ ले चुके है। इस तरह भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल में अब तक 11 मंत्री शामिल हो चुके है, वहीं शेष एक पद अभी भी खाली रखा गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »