December 24, 2018
दो ट्रकों में हुई भिड़ंत, तीन की मौत
जशपुर, 24 दिसम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव जिले के चरखपारा में भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है। बताया जा रहा है थोड़ी देर पहले यहाँ दो ट्रकों में सीधा भिड़ंत हो गया है और मौके पर ही 3 लोगो की मौत हो गई। जानकारों ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद ट्रकों में सवार तीन लोग इंजन में पूरी तरह चिपक गये थे। घटना की जानकारी मिलते ही पत्थलगांव पूलिस मौके पर पूरी टीम के साथ मौके पर पहुच गई और मृतकों को बमुश्किल कटर से इंजन को काटकर शव निकाला गया। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में सुपारी था और दूसरी ट्रक में सीमेंट भरा हुआ था । एक ट्रक छग नम्बर का है जबकि दूसरा ट्रक इंदौर का बताया जा रहा है।
००