1 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा आबादी जमीन का पट्टा
महासमुंद, 04 दिसंबर (आरएनएस)। महासमुंद जिले में एक लाख से अधिक नागरिकों को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण योजना के तहत आबादी पट्टा दिया जायेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे नागरिकों को जो पीढिय़ों से आबादी भूमि पर निवासरत है लेकिन उनके परिवार के पास मकान का कोई अधिकारिक रिकार्ड नहीं है, उन्हें आवास का विधिवत दस्तावेज दिया जाएगा। यह पट्टा विविध अनुषांगिक एवं शासकीय कार्यों की दृष्टि से उपयोगी रहेगा। प्रदेश के ऐसे लगभग लाखों ग्रामीण परिवारों के दर्द को महसूस करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा सर्वेक्षण के बाद ऐसे ग्रामीण परिवारों को पट्टा देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 के प्रावधानों व नियमों के अंतर्गत ग्रामों की पुरानी आबादी का सर्वेक्षण कर तथा अभिलेख तैयार करने एवं आबादी में निवासरत परिवारों का चिन्हांकन कर आबादी पट्टा वितरण कराने का निर्णय लिया गया है।