विधायक रंजना साहू ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

धमतरी, 16 जून (आरएनएस)। विधायक रंजना साहू के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि अर्जुन पुरी गोस्वामी, अलग राम साहू , पंच राम यादव, के करकमलों से ग्राम पंचायत तरसींवा में पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण से निर्मित 6.50 लाख के दो सामुदायिक भवनों का लोकार्पण हुआ। विधायक रंजना साहू जब जनपद अध्यक्ष के पद में विराजमान थे तब ग्रामवासियों के द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण का मांग किया गया, जिसे स्वीकृति प्रदान किया गया था। सामुदायिक भवनों का उपयोग सर्व समाज के कार्यों के लिए उपयोग करें । शासकीय भवनों एवं सामुदायिक भवनों के रखरखाव व साफ सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है। उक्त बातें विधायक महोदया ने कही।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच राकेश साहू, उपसरपंच भुनेश्वर सिन्हा, सचिव सुभाष साहू, रोजगार सहायक अनामिका सिन्हा, गीता राम साहू, केशव साहू, तामुराम यादव, रुपेश यदु, मनोज यादव, बैसाखु महिपाल, महादेव निर्मलकर, तिहारू धु्रव, रामजी हिरवानी, श्रीमती सुल्फी यादव, देवेश्वरी गोस्वामी, चमेली धु्रव, अनिता यादव, नीलम गोस्वामी, प्रतिमा ध्रुव, सोहागा धु्रव, कल्पना यादव, समारी यादव, सुनीति ढीण्डे, दुलेश्वरी साहू, एवं ग्रामवास उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »