नंदन वन के पास सड़क किनारे मिला नवजात शिशु, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर, 07 अगस्त (आरएनएस)। राजधानी के आमानाका थाना अंतर्गत नंदनवन के पास एक नवजात शिशु को किसी ने जीवित अवस्था में सड़क किनारे छोड़ दिया था, राहगीरों ने नवजात को देखकर तत्काल इसकी सूचना 112 को दिया। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर नवजात को एम्स अस्पताल में भर्ती करा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह नंदनवन से चंदनडीह की ओर जाने वाली सड़क के किनारे लोगों ने नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। लोग ये नहीं समझ पा रहे थे कि कैसे कोई इस तरह से अपने नवजात बच्चे को सड़क किनारे मरने के लिए छोड़ सकता है। लोगों ने घटना की जानकारी 112 पर दिया जिसके बाद 112 की टाइगर -2 टीम ने शिशु को एम्स में भर्ती करवा दिया। सड़क किनारे नवजात शिशु के मिलने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है।