गहलोत मंत्रिमंडल तैयार, 13 कैबिनेट, 10 राज्यमंत्री शामिल
जयपुर ,24 दिसंबर (आरएनएस)। प्रदेश में अशोक गहलोत के नेतृत्व में मंत्रिमंडल गठन के बाद विस्तारीकरण के तहत 23 विधायकों ने सोमवार को मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल कल्याण सिंह ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। गहलोत मंत्रिमंडल में शामिल 23 मंत्रियों में कांग्रेस के 22 और राष्ट्रीय लोकदल से एक मंत्री शामिल हैं।
सोमवार को राजभवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में कुल 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मैराथन बैठकों के बाद मंत्रिमंडल के नामों पर अंतिम मुहर लगी। नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ नेताओं के साथ पिछले दिनों मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित पार्टी के नेताओं ने कई दौर की बैठकों के बाद रविवार को इन सभी मंत्रियों के नामों पर अंतिम सहमति दी। बता दें कि 17 दिसंबर को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पद की और सचिन पायलट ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।