प्रधान ने बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु का किया सम्मान

नईदिल्ली,04 सितंबर (आरएनएस)। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से बुधवार को नई दिल्ली में स्टार शटलर सुपी.वी. सिंधु और उनके पिता पी.वी. रमण ने भेंट की। प्रधान ने सुपी.वी. सिंधु को राष्ट्रीय गौरव की संज्ञा देते हुए उन्हें बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी और उनका अभिनंदन किया। प्रधान ने आने वाले समय में होने वाली विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी सुपी.वी. सिंधु की शानदार सफलता की कामना की जिनमें ओलम्पिक्स 2020 भी शामिल है।
इस अवसर पर प्रधान ने पी.वी. सिंधु और उनके पिता को भारत सरकार द्वारा नबाकलेबार समारोह के अवसर पर जारी एक स्मारक सिक्का और ओडिशा की एक पारंपरिक शॉल भेंट स्वरूप दी।
प्रधान ने सुपी.वी. सिंधु को सामाजिक बदलाव लाने में सक्षम एक युवा आइकन (युवाओं का आदर्श) बताया। इसके साथ ही प्रधान ने सुसिंधु को विभिन्न राष्ट्रीय मिशनों जैसे कि स्वच्छ भारत अभियान, जल शक्ति अभियानऔर एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के अभियान से लोगों को जोडऩे का आह्वान करने का सुझाव दिया जिसकी परिकल्पना माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से भेंट करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए सुपी.वी. सिंधु ने प्रसन्नता व्यक्त की और स्वयं का अभिनंदन किए जाने के लिए धर्मेन्द्र प्रधान का धन्यवाद किया। सुपी.वी. सिंधु ने स्वयं को आवश्यक सहयोग देने के लिए राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड का भी धन्यवाद किया। सुपी.वी. सिंधु राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) की एक ब्रांड एम्बेसडर हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »