देश में 88.50 लाख के पार पहुंचे कोरोना मरीज

0-24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा केस, 543 ने गंवाई जान
नई दिल्ली,16 नवंबर (आरएनएस)। देश में सोमवार को कोरोना वायरस के रोजाना मामलों में कमी आई है। रविवार के 41,100 मामलों के मुकाबले सोमवार को यानि पिछले 24 घंटे में दिन भारत में सिर्फ 35,516 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 543 और लोगों की जान चली गई। जुलाई के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना के नए केस सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 35,516 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 88,50,095 पहुंच गई है। वहीं, 543 और लोगों की जान जाने के बाद कुल मृतक 1,30,178 हो गए हैं। एक्टिव केस की बात करें तो अभी देश में 4,63,871 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें पिछले एक दिन में 18,226 की गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो पिछले 24 घंटे में 43,851 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 82,54,067 हो गई है।
12 करोड़ से ज्यादा कोरोना परीक्षण
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में कोरोना वायरस की अधिक से अधिक जांच कर वायरस प्रभावितों का जल्दी पता लगाकर इसे नियंत्रित करने की मुहिम में 15 नवंबर को देश में कुल जांच का आंकड़ा साढ़े 12 करोड़ को पार कर गया। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया। आईसीएमआर के सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि 15 नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 12 करोड़ 56 लाख 98 हजार 525 पर पहुंच गया है। इसमें 15 नवंबर को आठ लाख 61 हजार 706 जांच की गई। कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच का रिकार्ड है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »