थूकने के लिए खोला चलती कार का दरवाजा, टक्कर से बाइकर की मौत
लखनऊ ,23 दिसंबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कार के दरवाजे से टकराकर एक बाइक सवार शख्स की मौत हो गई। ड्राइवर ने चलती कार का दरवाजा पान मसाला थूकने के लिए खोला था, इसी दौरान पीछे से आ रहा बाइक सवार कार के दरवाजे से टकरा गया। बाइकर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना आशियाना इलाके की है। पुलिस ने बताया कि रकाबगंज का रहने वाला आयुष (26) सब्जियों का व्यापारी था। उसके भाई मुकेश वर्मा मौलवीगंज के पार्षद हैं। शुक्रवार को रात में लगभग साढ़े बारह बजे बाइक से वह आशियाना की ओर जा रहा था। उसने हेल्मेट नहीं लगाया था। जैसे ही आयुष आशियाना चौराहे के पास पहुंचा उसके सामने से आ रही एक कैब का दरवाजा खुला और आयुष सीधा उससे जा टकराया।
टक्कर लगते ही उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसएचओ आशियाना अखिलेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आयुष को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि जिस ड्राइवर ने चलती गाड़ी का दरवाजा खोला था उसका नाम नफीस है।