मुख्यमंत्री के हाथों साढ़े पांच सौ से ज्यादा हितग्राहियों को अनुदान सामग्री और चेक वितरित
रायपुर, 03 दिसंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राज्य के अंतिम छोर के आदिवासी बहुल सुकमा जिले के छिंदगढ़ में आयोजित तेन्दूपत्ता बोनस तिहार के अवसर पर आयोजित विकास प्रदर्शनी में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत 550 से ज्यादा हितग्राहियों को अनुदान सामग्री और सहायता राशि के चेक आदि का वितरण किया। इनमें से 300 परिवारों को उन्होंने मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना के तहत भूमि के पट्टे दिए। इनके अलावा मुख्यमंत्री ने 100 परिवारों को वन अधिकार मान्यता पत्र, 50 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किश्त के चेक और 50 किसानों को सौर सुजला योजना के तहत सोलर सिंचाई पम्पों का भी वितरण किया। उन्होंने 50 स्कूली बालिकाओं को सरस्वती सायकिल योजना के तहत नि:शुल्क सायकिल भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 17 लोगों को व्यवसाय के लिए 21 लाख 60 हजार रूपए के चेक भी वितरित किए। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप, वन मंत्री महेश गागड़ा, लोकसभा सांसद दिनेश कश्यप, जिला पंचायत सुकमा के अध्यक्ष हरीश कवासी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव बी.व्ही.आर सुब्रमण्यम, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव सी.के. खेतान, प्रधान मुख्य वन संरक्षक आर.के. सिंह, कमिश्नर बस्तर संभाग दिलीप वासनिकर, कलेक्टर सुकमा जय प्रकाश मौर्य, कलेक्टर बस्तर धनंजय देवांगन और सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी समारोह में मौजूद थे।