December 21, 2018
सड़क दुर्घटना में 3 की मौत
लखनऊ, 21 दिसम्बर ( आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में उत्तराखंड के रहने वाले एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बहेरी बाइपास के पास उस वक्त हुई जब पीडि़तों की कार की एक टैंकर से भिड़ंत हो गई।
तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि घायलों में से एक की हालत गंभीर है।
००