कामकाज में तेजी लाने जल्द होगा राज्य मंत्रिमंडल का गठन
रायपुर, 19 दिसंबर (आरएनएस)। राज्य में कांग्रेस की सरकार के गठन के साथ ही मंत्रिमंडल के गठन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के लिए सदस्यों के नाम चुन लिया है, संभावित मंत्रियों के नाम लेकर वे जल्द दिल्ली रवाना होंगे और पार्टी अध्यक्ष से मिलकर मंत्रिमंडल में नाम फाइनल करेंगे।
राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब लोगों को बेसब्री से मंत्रिमंडल के गठन का इंतजार है। इसका कारण भी स्पष्ट है कि प्रशासनिक कामकाज में तेजी लाने के लिए मंत्रिमंडल का गठन आवश्यक है, इसके अलावा कांग्रेस की ओर से चुनाव पूर्व जारी घोषणा पत्र पर अमल करने और राज्य के कामकाज में तेजी लाने के लिए भी मंत्रिमंडल का गठन आवश्यक है। लिहाजा कांग्रेस की तैयारियां इस बात को लेकर तेज हैं कि जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का गठन हो। इस बात से खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वाकिफ हैं कि यदि उन्हें तेजी से कामकाज की शुरूआत करनी है तो उन्हें अपने मंत्रिमंडल का गठन जल्द से जल्द करना होगा। इधर सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी तैयारी कर ली है। अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने वाले मंत्रियों के संभावित नामों की लिस्ट उन्होंने तैयार कर ली है। इस लिस्ट को लेकर वे जल्द ही दिल्ली रवाना होंगे और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर मंत्रिमंडल में शामिल नामों को फाइनल करेंगे।