December 8, 2017
मुख्यमंत्री ने किया 212 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
रायपुर, 02 दिसम्बर (आरएनएस)। तेन्दूपत्ता बोनस तिहार के प्रथम दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज जिला मुख्यालय बीजापुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर बीजापुर जिले के विकास के लिए लगभग 212 करोड़ रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। डॉ. सिंह ने इनमें से पूर्ण हो चुके मिंगाचल सेतू, सिर्राकोटा एनीकट, बीजापुर खेल परिसर में निर्मित उद्यान और बीजापुर में ही निर्मित 100 सीटों वाले चार छात्रावास भवनों का भी लोकार्पण किया। डॉ. सिंह ने कार्यक्रम में ग्राम तिम्मापुर, कोड़ोली और नैमेड़ में बनने वाले तीन विद्युत उपकेन्द्रों सहित जिले की नौ जल प्रदाय योजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया।