रैली में शामिल होने जा रहे सैकड़ों शिक्षाकर्मियों को पुलिस ने रोका
महासमुंद, 02 दिसंबर (आरएनएस)। प्रांतीय आह्वान पर राजधानी में आयोजित अधिकार रैली में शामिल होने जा रहे जिले के सैकड़ों शिक्षाकर्मियों को पुलिस ने रोक लिया और समझाईश देकर वापस भेज दिया। शिक्षाकर्मियों को आंदोलन में जाने से रोकने के लिए पुलिस ने जिले में कुल 9 पाईंट बनाया है, जहां सवारी बस और निजी वाहनों से आंदोलन में शामिल होने जा रहे शिक्षाकर्मियों को पकड़ा जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरायपाली में दो, बागबाहरा में दो, पिथौरा में एक, तुमगांव में दो और महासमुंद में दो जगहों पर पाईंट बनाने के साथ ही बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर आंदोलन में शामिल होने जा रहे शिक्षाकर्मियों की धरपकड़ की कार्रवाई आज दिन भर चलती रही। महासमुंद रेलवे स्टेशन में कोतवाली पुलिस, क्राईम ब्रांच और आरपीएफ ने महासमुंद और बागबाहरा ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों से आंदोलन में शामिल होने जा रहे कई शिक्षाकर्मियों को रोका है।