दोहरे हत्याकांड का हुआ खुलासा : 2 आरोपी गिरफ्तार

भिलाइ, 04 जून (आरएनएस)।  राजधानी रायपुर के टिकरापारा में रहने वाले एक व्यापारी कि 30 मई को ग्राम गिरोला के पास बोरे में बंद लाश मिलने से सनसनी फैल गई जिसके दूसरे दिन उसकी पत्नी की भी लाश मिली। भिलाई शहर से सटे नंदिनी पुलिस द्वारा  का निरीक्षण कर लाश को मर्चुरी में भेजा गया पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर खोजबीन में जुट गई। बोरे लाश मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले को 3 दिनों के भीतर सुलझा लिया और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया।

गौरतलब हो कि  29 मई को विष्णु साहू उम्र 55 वर्ष अपनी पत्नी मीरा साहू उम्र 40 वर्ष के साथ भतीजा गोकुल साहू के ससुराल ग्राम कारा आना उजला जिला रायपुर आया था ग्राम कारा में गोकुल साहू का साला अजय साहू के बच्चे की छठी का कार्यक्रम था कार्यक्रम के दौरान विष्णु साहू को शराब पिलाया गया और हत्या का आरोपी भतीजा ने कम शराब पिया इसके बाद आरोपी भतीजे ने घर के पास ही स्थित बियारा में विष्णु को ले जाकर गला घोट कर हत्या कर दी विष्णु की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसकी पत्नी जाने की अपनी बड़ी मां की भी गला घोट कर हत्या कर दी। दोनों की हत्या करने के बाद गोकुल साहू अपने साढू मोती लाल निवासी ग्राम सिंघोला जिला राजनांदगांव के साथ मिलकर बोरों में दोनों का शव को भर कर कार के द्वारा दोनों की लाशों को अलग-अलग स्थानों में फेंक दिया आरोपी गोकुल साहू अपने बड़े पिता विष्णु साहू के तार कारखाना को किराए पर लेकर चलाता था किराए की रकम 25000थी जिसे विष्णु साहू संतोष नहीं था वह दूसरे को कारखाना किराया में देने की बात करता था यही झगड़े का वजह बना था। बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »