February 5, 2018
जमीन व फ्लैट्स देने के नाम पर 10 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार
रायपुर, 04 फरवरी (आरएनएस)। 200 से अधिक लोगों से जमीन व फ्लैट देने के नाम पर 10 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले की खुलासा करते हुए एएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि रायपुर सहित बिलासपुर, रायगढ़ व कोरबा में फ्लैटस व प्लाट देने के नाम से निवेशकों से निवेश कराकर आरोपीगणों ने अधिकराज डेव्हलपर व अधिराज इंफ्रास्टेट प्रायवेट लिमिटेड नाम की फर्म बनाया था। संबंधित शहरों में बकायदा इनकी ऑफिस भी रन कर रही थी। वर्ष 2011-2012 से उक्त दोनों फर्म आरोपीगणों द्वारा संचालित किया जा रहा था। रायपुर में इनकी ऑफिस तेलीबांधा क्षेत्र में थी।