अंतर्राष्ट्रीय के्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन 20 से
रायपुर, 09 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेश की कृषि उत्पाद, हथकरघा उत्पाद एवं वन उत्पाद से जुड़ी सामग्रियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस सम्मेलन में प्रदेश के विक्रेताओं के साथ देश के कई राज्यों के अलावा करीब 16 देशों से भी प्रतिनिधि शामिल होने आयेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।
उक्त जानकारी आज यहां प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने सिविल लाईन स्थित न्यू सर्किट हाऊस के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। कृषि मंत्री श्री चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य प्राकृतिक संसाधनों जैसे वन,खजिन, जल संसाधन एवं कृषि संपदा से भरपूर है। राज्य को तीन कृषि जलवायु क्षेत्रों यथा छत्तीसगढ़ का मैदानी भाग, बस्तर का पठार एवं उत्तर के पहाड़ी क्षेत्रों में बाटा गया है। उक्त तीनों क्षेत्रों में जलवायु एवं प्राकृतिक सम्पदा अलग अलग होने के कारण जैव विविधता प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। प्रदेश का 44 प्रतिशत भाग वन संपदा से आच्छादित है। उक्त क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार वनोपज एवं औषधि व सुगन्धित पौधों का व्यापक उत्पादन होता है। छत्तीसगढ़ में विभिन्न गुणों वालों सर्वसम्पन्न धान की 23 हजार किस्मों का जर्मप्लास संरक्षित है।