सोनिया के गढ़ में पीएम मोदी देंगे सौगात
लखनऊ ,16 दिसंबर (आरएनएस)। देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मिशन यूपी पर हैं। पीएम मोदी इस दौरान यूपीए की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के गढ़ में कई प्रॉजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही कुंभ के आयोजन से पहले वह संगमनगरी प्रयागराज में भी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरे को लेकर बीजेपी ने काफी तैयारियां की हैं। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया था।
रायबरेली को 1100 करोड़ की सौगात
पीएम मोदी रविवार को पहली बार सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंच रहे हैं। वह रेल कोच फैक्ट्री का जायजा लेंगे और कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यहां पर वह करीब 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। यही नहीं, पीएम मोदी आधुनिक रेल कोच कारखाने और 558 करोड़ रुपये की लागत से बने रायबरेली-बांदा हाइवे का भी लोकार्पण करेंगे। हमसफर रेल कोच को हरी झंडी दिखाने के साथ ही इस प्रॉजेक्ट को मोदी सरकार अपनी फ्लैगशिप स्कीम मेक इन इंडिया की सफलता के उदाहरण के तौर पर पेश करेगी। माना जा रहा है कि रेल कोच फैक्ट्री को मेट्रो, बुलेट ट्रेन कोच के डिब्बे बनाने की सौगात भी मिल सकती है।