December 16, 2018
आंगनबाड़ी में दूध पीकर कई बच्चे हुए बीमार
राजनांदगांव, 16 दिसम्बर (आरएनएस)। जिले के गांव तिलईरवार के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे करीब 10 बच्चे घटिया दूध के सेवन से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. फिलहाल बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
परिजनों के मुताबिक बच्चे आंगनबाड़ी में दूध पीकर घर पहुंचे थे. बच्चों के परिजनों से चर्चा करने पर पता चला कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को भोजन में दाल – भात और दूध सेवन के लिए दिया गया था. इसके कुछ घंटे बाद ही जब बच्चे घर पहुंचे तो उन्हें लगातार उल्टियां होने लगी. आनन-फानन में परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में दाखिल कराया जहां उनका इलाज अब तक जारी है।