मवेशी तस्कर गिरोह का भंडाफ ोड़ : 10 महिला समेत 40 तस्कर गिरफ्तार
दुर्ग, 13 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अब तक के सबसे बड़ी कार्यवाही हुई है यह कार्यवाही मवेशी तस्करों के विरुद्ध की गई है।
पुलिस ने 40 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों में 10 महिलाएं भी शामिल है. तस्करों के पास से 500 से ज्यादा मवेशी भी जब्त की गई है,उक्त कार्रवाई नंंदनी पुलिस की टीम ने की है। पकड़े गए तस्करों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात गौ सेवक संस्था ने घेराबंदी कर इन मवेशी तस्करों को पकड़ा है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से तस्करी की गई मवेशी भी बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी बड़े तस्करों का खुलासा हो सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इन तस्करों में महिलाएं भी शामिल हैं. ऐसा पहली बार हुआ कि गौ तस्करी के रुप में महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।