December 8, 2017
अब उन्नत किस्म के चुल्हा से अलाव की सुविधा मिलेगी -महापौर
दुर्ग, 01 दिसम्बर (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष शीत ऋतु के ठण्ड बढऩे के दौरान शहर वासियों को रात्रि के समय लगड़ी जलाकर अलाव की सुविधा दी जाती रही है। परन्तु राज्य शासन के निर्देशानुसार शहर के वातावरण को प्रदूषण से पर्यावरण को मुक्त रखने एक उन्नत किस्म का चुल्हा मुहैया करा रही है। जिसे दुर्ग शहर के निर्धारित और चिन्हित जगहों पर रात्रि के समय अलाव की सुविधा प्रदान की जाएगी।