जनता से झूठ बोल बोलकर सरकार में बैठी रही भाजपा -दीपक बैस
रायपुर, 10 जनवरी (आरएनएस)। विधानसभा में आज सत्ता पक्ष के सदस्य दीपक बैस ने कहा कि भाजपा सरकार 3 बार प्रदेश की जनता से झूठ बोल बोलकर सरकार में बैठी रही।
दीपक बैस आज राज्यपाल के अभिभाषण चर्चा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान पुत्र है और मुख्यमंत्री बने है उन्होंने किसानों से किया वादे को 3 घण्टे के अंदर पूरा किया। उन्होने कहा कि पिछली सरकार छोटे छोटे काम करके सिर्फ त्यौहार मनाते रहे जबकि किसानों का कर्ज माफ करने के बाद भी हमने त्यौहार नही मनाया। पिछली सरकार ने आदिवासियों की जमीनें अधिग्रहित करने का काम किया जबकि हमारी सरकार आदिवासियों को उनकी जमीनें लौटाने का काम किया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री बघेल का धन्यवाद देता हूं।
झीरम घटना पर उन्होंने कहा कि इस दिन को काला दिवस के रूप में कभी भूला नही जा सकता है। इस घटना की जांच से कोई सन्तुष्ट नही है। अब जाकर न्याय की उम्मीद लोगो में जागी है।