December 14, 2018
आप ने शुरू किया ‘विडियो बनाओ और बताओ अभियान
नई दिल्ली ,14 दिसंबर (आरएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) की सोशल मीडिया टीम अब फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप के अलावा दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी लीड लेने की तैयारी कर रही है। पार्टी की नैशनल सोशल मीडिया कॉन्फ्रेंस में तय किया गया कि अब इंस्टाग्राम, शेयरचैट और टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ज्यादा फोकस किया जाएगा। आप की सोशल मीडिया टीम का मानना है कि वे इन मीडियम का इस्तेमाल जितनी जल्दी शुरू करेंगे उतना उन्हें दूसरों से बढ़त मिलेगी। पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव को फोकस में रखकर कम्युनिकेशन रणनीति पर चर्चा की।