यूपी में गुण्डाराज : राहुल
0- उत्तरप्रदेश में अपराधी बेखौफ : प्रियंका
0- शहीदों के प्रति कांग्रेस ने शोक-संवेदना व्यक्त की
नई दिल्ली ,03 जुलाई (आरएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज टिवटर पर टवीट कर उत्तरप्रदेश के कानपुर चौबेपुर क्षेत्र में अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस की पार्टी पर अपराधियों द्वारा सशत्र हमला किए जाने की घटना को प्रदेश में कायम गुण्डाराज बताया है। श्री गांधी ने कहा है, कि जब उत्तरप्रदेश में लोगों की रक्षा करने वाली पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, तो जनता भला कैसे सुरक्षित रहेगी। श्री गांधी ने अपराधियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर किए गए हमले में शहिद पुलिस जवानों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है तथा इन शहीदों के परिजनों के साथ इस दुख की घड़ी में हम साथ खड़े है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
वहीं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है, कि इस प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है। अपराधी बेखौफ है। मुख्यमंत्री के पास कानून व्यवस्था का जिम्मा होने के बाद भी इतनी भयावह घटना घटित हुई है, उन्हें इस घटना के आरोपियों के खिलाफ शीघ्र व सख्त कार्यवाही करना चाहिए। यह घटना इस प्रदेश में गुण्डाराज का एक प्रमाण है।
००००