सिविल डिफेंस लखनऊ के कंट्रोल रूम में हुई बैठक
Lucknow.. 23 March (Rns)….आज सिविल डिफेंस लखनऊ के कंट्रोल रूम में एक बैठक हुई जिसमें सभी वरिष्ठ वार्डन उपस्थित रहे बैठक को संबोधित करते हुए चीफ़ वार्डन अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि कोविद दोबारा फैल रहा है अतः हमें जागरूकता के कार्य में लग जाना चाहिए इसलिए प्रत्येक डिवीज़न अपने अपने क्षेत्र में दो गज की दूरी मास्क पहनना सेनेटाईज़र की आवश्यकता पर ज़ोर दें एवं कुछ स्टिकर व पैम्फ़्लेट कोविड अवेयरनेस के वे सभी डिवीज़न में दिए ताकि वो बाँटी जा सकें बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट सुशील कुमार राय मौजूद रहे उन्होंने कोरोना
के नियमों का पालन करने पर ज़ोर दिया एवं चीफ़ वार्डन द्वारा दी गई 10, हज़ार आइवर मार्टिन टैबलेट की सभी वरिष्ठ वार्डनों को जनता में बाँटने के लिए दी आतं मैं डिप्टी चीफ़ वार्डन गुरप्रीत सिंह सेठी ने सभी को धन्यवाद दिया बैठक में मुख्य रूप से सिटी मैजिस्ट्रेट चीफ़ वार्डन अमरनाथ मिश्रा डिप्टी गुरप्रीत सिंह सेठी उप नियंत्रक जयराज तोमर सहायक उप नियंत्रक ऋषि होदा एवं ममता रानी भागीरथ जी डिविजनल वार्डन संजय जौहर विजय भल्ला सुधीर भटनागर आदेश अग्रवाल प्रवीण श्रीवास्तव आलोक रस्तोगी सुनील शुक्ला आर एन बोस रहमान आदि उपस्थित रहे