राज्योत्सव 2017 में गुजरात का आकर्षक मंडप
रायपुर, 02 नवम्बर (आरएनएस)। नया रायपुर में चल रहे पांच दिवसीय राज्योत्सव में गुजरात का मंडप वहां की समृद्ध लोक कला-लोक संस्कृति और वेश-भूषा की प्रदर्शनी आम लोगों को आकर्षित कर रही है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजना के तहत इस बार राज्योत्सव में गुजरात का मंडप लगा है। गुजरात टूरिज्म बोर्ड के इस मंडप को पारम्परिक गुजराती थीम पर आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
गुजरात के मंडप के प्रवेश द्वार पर शहनाई-ढोल, सिद्धी धमाल और कच्छी घोड़ी के नृत्य से आंगतुकों का स्वागत हो रहा है। मंडप के अंदर डांडिया रास, गरबा, गुड़ो एवं छड़ो नृत्य के कलाकारों की मनमोहन प्रस्तुति देखने को मिलती है। गुजरात के गांवों में घर के अंदर आंगन में चबूतरे तथा तुलसी कुंडा के चारों ओर गरबा नृत्य करने की कला का भी यहां जीवन प्रदर्शन हो रहा है। गुजरात के भुज इलाके में कच्छ भुजी ‘रावन हत्थाÓ लोक वाद्य यंत्र की मधुर धुन सुनाई पड़ती है।