January 9, 2019
प्रियंका सिन्हा जनपद पंचायत धमतरी की अध्यक्ष नियुक्त
धमतरी 08 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 26 द्वारा जिले की जनपद पंचायत धमतरी के अध्यक्ष पद का निर्वाचन सात जनवरी को किया गया। विहित प्राधिकारी एवं उप संचालक पंचायत श्री आर.एल. ध्रुव ने बताया कि छत्तीसगढ़ पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के नियम 22 के खण्ड (ख) के अंतर्गत धमतरी विकासखण्ड के ग्राम डोंड़की निवासी श्रीमती प्रियंका राजीव सिन्हा को जनपद पंचायत धमतरी का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।