सुषमा स्वराज की आइसलैंड के विदेश मंत्री से हुई वार्ता

नई दिल्ली ,08 दिसंबर (आरएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनविार को आइसलैंड के अपने समकक्ष मंत्री गुआलाउगूर पोर से व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर व्यापक वार्ता की। आइसलैंड की राजधानी रेक्जेविक और नई दिल्ली के बीच शुरू हुई पहली उड़ान से पोर शुक्रवार को यहां पहुंचे। सुषमा ने बैठक में कहा कि आइसलैंड भूतापीय ऊर्जा के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी है और इस क्षेत्र में सहयोग से भारत को हरित ऊर्जा की ओर बढऩे में लाभ मिल सकता है। वहीं भारत के महत्त्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को हासिल करने में भी मदद मिल सकती है। इसके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट कर कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और आइसलैंड के संबंध प्रगाढ़ हुए हैं। गौरतलब है कि आइसलैंड पहला नार्डिक (उत्तरी यूरोप के कुछ देशों का एक समूह) देश है, जिसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया था।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »